Random Video

WHO की world health assembly में निकली China की हेकड़ी, COVID-19 पर 2 बड़े फैसले | वनइंडिया हिंदी

2020-05-19 966 Dailymotion

Chinese President Xi Jinping said Monday his country will provide $2 billion over two years to help other countries respond to the impact of the coronavirus pandemic. The leader of the world’s second-largest economy, where the disease known as Covid-19 emerged late last year, was speaking via video conferencing at the opening ceremony of a key World Health Organization meeting.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को कहा कि चीन की ओर से तैयार की जाने वाली कोरोना वैक्सीन पूरी दुनिया के लोगों के लिए उपलब्ध होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 15139 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगा. खासकर विकासशील देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ये पैसे अगले दो साल के दौरान दिए जाएंगे.

#Coronavirus #XiJinping #ChinesePresident #WHO